जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
चोरी के मोबाइल बेचते हुए एक व्यक्ति को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार ने 10 नवंबर चौकी बेलगहना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमागोहन खोंगसरा में एक व्यक्ति चोरी के मोबाईल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है उक्त सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराते हुये उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में बेलगहना पुलिस द्वारा टीम गठित कर आमागोहन में रेड कर आरोपी कैलाश सेन पिता कृपाराम सेन उम्र 19 वर्ष साकिन आमागोहन चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को पकड़ आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल 1 पीयो माडल नं.1819 जिसका 1 आईएमईआई 866745043608531, 866745043608523 कीमती लगभग 25000 रूपये 2 वीवों माडल 1909 का आईएमईआई 863264046277735, 863264046277727 कीमती लगभग 25000 रूपये, मशरूका कुल कीमती 50000 रूपये को जप्त किया गया। पुछताछ कर आरोपी द्वारा दोनो मोबाईल को पेन्ड्रा रेल्वे लाइन में चलने वाली ट्रेनों से चोरी करना बतलाया है जिसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा था। बेलगहना पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल को चोरी का मसरूका होने के संदेह जप्त कर धारा 41-1.4, जाफ ौ, 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रआर घनश्याम आडिल,आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, ईश्वर नेताम की विशेष योगदान रहा ।