जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत अधिकारी रामनारायण पाण्डेय ने नगरवासियों से अपली की है कि सभी प्रकार के टैक्स समय पर जमा करें। समय पर टैक्स जमाकर परेशानियों से बचे। सीएमओ पाण्डेय ने बताया कि नगर की सुंदरता बनाये रखने के लिए नगरवासियों का सहयोग जरूरी है। सभी का सहयोग मिलेगा तभी नगर का विकास होगा। समय पर टैक्स नहीं पटाने वालों पर जल्द ही कार्यवाही किया जायेगा। कर समय पर वसूली होने पर ही नगर की समस्य दूर होगी। वहीं सीएमओ ने समय पर टैक्स नहीं पटाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। सीएमओ पाण्डेय ने जोहार छत्तीसगढ़ को बताये कि नगर पंचायत के कर्मचारी अब घर-घर जाकार सभी प्रकार के टैक्स की वसलू करेंगे। हम आपको बता दे कि जब से रामनारायण पाण्डेय ने सीएमओ का प्रभार लिया है तब से नगर मेंं साफ-सफाई दिखाई देने लगे हैं।
दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग करना करें बंद नहीं तो होगी कार्यवाही
नगर पंचायत अधिकारी पाण्डेय ने दुकानदारों को चैतवानी देते हुए बतायें कि शासन ने पूरी तरह सिंगल यूज प्लाटिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध लगने के बाद भी दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग करना बंद नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों नगर में प्लास्टि को लेकर कार्यवाही की गई थी लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे दुकानदारों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही किया जायेग। नगर को सिंगल यूज प्लास्टि मुक्त बनाया है।