Home छत्तीसगढ़ 41 गौवंश भरकर जा रहा ट्रक गौ सेवा आयोग ने पकड़ा, 5...

41 गौवंश भरकर जा रहा ट्रक गौ सेवा आयोग ने पकड़ा, 5 गायों की मौत गौवंशो को बचाने आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी की सक्रियता से मिली सफलता, उपर टमाटर नीचे गौवंश रखकर हो रही थी तस्करी

115
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


रायगढ़ जिले के चरखापारा में मुखबिरों की सूचना पर धरमजयगढ़ एसडीओपी मिश्रा के निर्देश पर थाना प्रभारी जेम्स कुजूर की पुलिस टीम ने गौसेवको की मदद से गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में सरसींवा से 41 मवेशी लोडकर बूचडख़ाने ले जाया जा रहा था। जिसमें ट्रक के ऊपर टमाटर एवं नीचे गौवंशों को ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। जिसके बाद गौसेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गौवंशो की देखभाल करनी शुरू कर दी उन्होंने जैसे ही ट्रक का डाला खोला तो ट्रक के अंदर 5 गौवंश मौत देखकर दंग रह गए मृत गौवंशो की हालत देख वे भावुक हो गए एवहीं बचे 36 गाय बछिया में कई बुरी कदर घायल भी हैं इनमें एक काले रंग का सांड भी शामिल है जो तस्करी को प्रमाणित करता नजर आ रहा है गौवंशो को इस तरह से ठूंस-ठूंस कर भरा गया कि वे बाहर निकाले जाने के बाद खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। गौवंश की दुर्दशा देखते हुए त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि मृत गौवंशो का विधिवत अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि सभी घायल गौ माता का उपचार करते हुए उनके पालन पोषण की व्यवस्था कराई जा रही है। त्रिपाठी ने कहा कि पशुधन की रक्षा और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले आये दिन बढ़ते जा रहें हैं रायगढ़ जशपुर जिले अन्य राज्यों की सीमा से लगे होने का फ ायदा उठाकर तस्कर यहां के रास्ते बूचडख़ाने ले जाए जाते है। विदित हो कि क्षेत्र से गौवंश तस्करी रोकने त्रिपाठी लगातार सक्रियता दिखाते हुए अब तक अनेकों मामले उजागर कर चुके है। सूत्रों के अनुसार गोवंश तस्करी कर रहे उक्त ट्रक के साथ एक गोवंश से भरा पिकप भी शामिल था परंतु पिकअप चालक मौका देख फ रार होने में सफ ल रहा। त्रिपाठी ने कहा कि गौवंशो की रक्षा करना व सेवा करना सभी पुन्यों से ऊपर है। उनकी तस्करी करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिये और सभी हिन्दूओं की गाय की रक्षा के सहयोग देना चाहिये।
दो आरोपी गिरफ्तार
चरखापारा पुलिस अधिकारी जेम्स कुजूर बताया कि सूचना पर गौसेवा के सदस्यों की मदद से 3 बजे भोर को चरखापारा में सडक़ के बीचो बीच बस व बेरिकेड लगाकर गौवंश तस्करी कर रहे ट्रक क्रमांक जेएच 01 ए एन 4038 को जब्त कर 2 आरोपी चालक वसीम आलम एवं परिचालक अतेतूल रहमान निवासी झारखंड ग्राम बेड़ो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
तस्करी है जारी
रायगढ़ जशपुर क्षेत्र के रास्ते में बड़ी मात्रा में गौवंश की तस्करी हो रही है जो लगातार जारी है आए दिनों रात के अंधेरे में वाहनों में इस तरह से गौवंश को लाया जा रहा है। लैलूंगा,जशपुर के रास्ते से इन वाहनों का प्रवेश होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here