जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
विधायक चक्रधर सिंह सिदार के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने हमारे लैलूंगा के किसानों को जो अपेक्स बैंक की सौगात दी है वह हमारे किसानों के लिए नायाब तोहफ ा है हमारे किसान अपने मेहनत की कमाई का पैसा प्राप्त करने के लिए महीनों चक्कर काटते रहते थे हमारे दूरदराज ग्रामीण अंचल के किसानों को अपेक्स बैंक की शाखा पत्थलगांव जाना पड़ता था। जो हमारे ग्रामीण अंचल से लगभग 80-90 की.मी दूर स्थित है इस महंगाई की वजह से हमारे किसानों को बार-बार पेट्रोल भरवाने के लिए आर्थिक परेशानी भी होती थी और उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़े होना पड़ता था और कई बार निराश मायूस होकर वापस लौटना भी पड़ता था। उनका पैसा सही समय पर नहीं मिल पाता था जिससे किसान निराश बेबस और लाचार नजर आते थे। यह बात हमारे किसान पुत्र विधायक चक्रधर सिंह को खटक रही थी उन्होंने इस विषम समस्या के बारे में छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को अवगत कराया और पुरजोर तरीके से मांग की कि मेरे क्षेत्र में अपेक्स बैंक की शाखा खोलना नितांत आवश्यक है और आपसे निवेदन करता हूं कि वहां शाखा खोलने की कृपा करें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पहली बार में ही अपेक्स बैंक की शाखा लैलूंगा में खोलने की स्वीकृति दी अपेक्स बैंक खुलने से हमारे ब्लॉक के 23000 किसानों को सीधा फ ायदा होगा। दूसरी कड़ी में लैलूंगा का व्यापार जगत भी इस शाखा के खुलने से उत्साहित है यहां के व्यापारियों का भी कहना है कि यह शाखा जो किसानों के लिए खोली गई है इसका निश्चित तौर पर हमारे व्यापार पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा हमारा व्यापार बढ़ेगा इसके लिए हम संवेदनशील विधायक को धन्यवाद देते हैं अपेक्स बैंक की शाखा खुलने से चारों तरफ किसानों के चेहरे में चमक नजर आ रही है।
- हमारे विधायक एक किसान पुत्र हैं और किसानों को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है उसे भी भली-भांति जानते हैं इसलिए वो किसानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने जो अपेक्स बैंक की शाखा हमारे लैलूंगा में खोली उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
युंका नेता महेंद्र सिदार - अपेक्स बैंक का खुलना हमारे किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है हमारे किसानों को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब उनको बड़ी राहत मिलेगी यह हमारे किसानों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है जिसके लिए मैं क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
- ह्रदय राम दाऊ, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस लैलूंगा