जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ प्रेम नगर से दुर्गापुर 7 किलो मीटर दूरी पर बिछ रहे रेलवे लाइन के कार्य का भारी विरोध करते हुए आज प्रभावित ग्रामीण किसानों ने काम को रोक दिया है। बता दे रेलवे में ग्रामीण किसानों की जमीन फसी हुई है। जिसका मुआवजा, बोनस राशि अब तक उन्हें नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया की जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस रेलवे कंपनी द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया है। फ लस्वरूप उन्हें आज की स्थिति तक मुआवजा राशि अप्राप्त है। वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी खेतों में रवि फसल है वे अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर फसल उगाए हैं। जिसकी रेलवे कंपनी बिना कोई परवाह किए अपना काम चालू कर दिया था। जिसका किसानों ने घोर विरोध जताया है। इस संबंध में प्रभावित ग्रामीणों का कहना है की जब तक उन्हें उनकी जमीन का शासन के नियमानुसार उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे रेलवे संबंधी कोई कार्य नहीं होने देंगे। रेलवे कंपनी के खिलाफ उन्होंने हल्ला बोल दिया है, उनकी मांग पूरी नहीं होने तक उनका पुरजोर विरोध जारी रहेगा। प्रभावित किसान घसिया राम राठिया एवं सुरेश राठिया ने बताया की अभी तक रेलवे कंपनी की ओर से कोई भी अधिकारी उनकी समस्या से अवगत होने मौके पर नहीं पहुंचे हैं। जबकि इसके पूर्व में भी जमीन अधिग्रहण मुआवजा बोनस नहीं मिलने की लिखित शिकायत स्थानीय एसडीएम कार्यालय में किसानों द्वारा किया गया है। लेकिन इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण प्रभावित गरीब किसानो को इस बात का भय बना हुआ है की रेलवे का काम चालू होने के बाद उनको कोई नहीं पूछेगा हो सकता है किसानों के साथ रेलवे कंपनी छलावा कर दे।