मनोरंजन महंत
जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन चालकों में मचा हड़कम्प पत्थलगांव शहर में सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वाले पर यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दी है। यातायात प्रभारी मनोज साहू के नेतृत्व में शहर के तीनों प्रमुख मार्ग में 11 लोगों को चालान काटे गए। जैसे ही पुलिस ने चालान काटने शुरू किए वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पत्थलगांव शहर में व्यस्तम मार्गों में खरीदी करने के दौरान अपनी वाहन सड़क पर खड़े कर बेफि क्रघूमने वाले चालकों पर यातायात पुलिस ने चलानी कार्यवाई की है। यातायात प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि समझाईश के बाबजूद भी लोग बेतरतीव गाड़ी खड़े करने वाले कुल 11 लोगों पर दो-दो सौ का चलानी कार्यवाई की गई। जिसमें कुल 11 लोगों से 2200 रुपये वसूले गए। बता दें कि शहर में आए दिन खरीदी करने वाले खरीदार दुकान के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर बेफि क्र होकर सामान खरीदने लगते हैं। सड़क के एक तरफ कारें व दूसरी तरफ दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण सड़क बिलकुल संकरी हो जाती है और जाम लगना आम बात हो रही है। जाम लगने से वाहन चालकों सहित राहगीर काफ ी परेशान हो रहे हंै। जिसको लेकर यातायात पुलिस हुई सक्रिय और यातायात व्यवस्था बनाने मुहिम कार्यवाही चालू रही