ताहिर अली
जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए रतनपुर के सांधिपारा, ओछिनापारा, भांठापारा, जोगी अमराई में जरूरत मंदो को उनके घर तक जाकर ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम कांग्रेस स्थापना दिवस से शुरू हुआ है जिसका लक्ष्य रतनपुर के जरूरत मंदो को ठंड से बचाव हेतु कंबल देना है। रतनपुर के आधे से ज्यादा जरूरतमंदों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर, द्वारा इसका वितरण किया जा चुका, बचे आधे वार्डो में जल्द ही कंबलों का वितरण होना है। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने बताया कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही है और कांग्रेस का इतिहास ही लोगों की भावना को समझना और उनकी सेवा करना है जिसका पालन करते हुए हमने यह बेड़ा उठाया है। कांग्रेस के 137 वे वर्ष पूर्ण होने पर पुरे देश मे इसका आयोजन सदभावना पूर्वक किया जिसका पालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशन में एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ने इसे नया रूप देते हुए 3 दिवसीय आयोजन किया जिसमें 28 दिसंबर को कांग्रेस का इतिहास, गोष्ठियां एवं इतिहास रैली का आयोजन किया गया साथ ही नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फ ल का वितरण भी किया गयाए 29 एवं 30 दिसंबर को शाम 4 बजे से रतनपुर के वार्डो में जाकर जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया जो की अभी नये वर्ष तक समस्त वार्डों में पूर्ण हो जाना है अभी तक 400 कंबल का वितरण विभिन्न वार्डो में किया जा चुका है। वार्डवासियों ने बताया कि अभी तक रमेश सूर्या के अलावा किसी भी अन्य जनप्रतिनिधियों ने हमारी अभी तक सुध नहीं ली है ठंड काफ ी बढता जा रहा है। जिसके बचाव हेतु हमारे पास संसाधन उपलब्ध नहीं थे लेकिन रमेश सूर्या ने पुत्र की भूमिका निभाते हुए हमें ठंड से बचाव हेतु अपने साथियों के साथ मिलकर कंबल का वितरण किया जिसके लिए हम उनमें आभारी रहेंगे उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, निरंजन सिंह छत्री, वरिष्ठ महामंत्री यासीन अली, महामंत्री कमल सोनी,प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत,कुमारी बाई यादव,शुशीला मानिकपुरी,चंदा कश्यप, संतोषी कश्यप सहित कांग्रेस के अन्यजन वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।