Home विदेश टॉप चीनी क्लोदिंग ब्रांड ने बच्चों के कपड़ों पर छापी भारत विरोधी...

टॉप चीनी क्लोदिंग ब्रांड ने बच्चों के कपड़ों पर छापी भारत विरोधी बातें, महिला की शिकायत पर मांगी माफी

338
0

बीजिंग । भारत विरोधी और भद्दे मैसेज प्रिंट कराने वाले चीन के मशहूर क्लॉदिंग ब्रांड जेएनबीवाई ने अब अपने किए के लिए माफी मांगी है। कंपनी के बच्चों के लिए तैयार किए गए अपने क्लॉदिंग प्रोडक्ट पर ‘वेलकम टू हेल’ और ‘लेट मी टच यू’ जैसे शब्द लिखे हुए थे।


चीनी सोशल मीडिया पर एक मां ने इसी सप्ताह इन कपड़ों को लेकर शिकायत की और उनके बायकॉट की अपील की। इसके बाद जेएनबीवाई ने माफी मांगी और उन कपड़ों को मार्केट से वापस ले लिया। महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की- वेलकल टू हेल (जहन्नुम में आपका स्वागत है)। माफ कीजिए? आप किसका स्वागत कर रहे हैं। ये तस्वीरें यातना की हैं और इसे चार साल के एक बच्चे द्वारा पहना जाना है। बस इसके बारे में सोचकर मुझे परेशानी होती है।


महिला की पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद एक यूजर ने भारत विरोधी तस्वीरों वाले प्रोडक्ट को शेयर किया। इसमें अंग्रेजी में लिखा हुआ था कि पूरी जगह भारतीयों से भरी हुई है। मैं इस बंदूक को लेकर उन पर गोलियां चला दूंगा। चीन के सरकारी अखबार की रिपोर्ट में कपड़ों पर छपे इन प्रिंट्स को अनुचित और भयानक करार दिया गया है, लेकिन भारत विरोधी तस्वीरों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।


शिकायत करने वाली महिला की पहचान मोगू मोगू के तौर पर हुई है। महिला ने चीनी सोशल मीडिया पर लिखा कि उसके परिवार ने अपने चार साल बेटे के लिए एक शर्ट खरीदी। महिला ने सफेद रंग की शर्ट की तस्वीर को शेयर किया, जिसमें तस्वीरों और शब्दों को काले रंग से लिखे हुए देखा जा सकता है। उसे कपड़ों पर लिखे शब्दों का अर्थ बाद में पता चला, क्योंकि इस शर्ट को बच्चे के दादा-दादी ने खरीदा था, जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी। घटना के सामने आने के बाद कंपनी ने लाइफस्टाइल शेयरिंग ऐप पर माफी मांगी है।


ग्राहक सेवा ने ब्रांड के आधिकारिक टी-मॉल स्टोर पर कहा डिजाइन की वजह से ग्राहकों को हुई चिंता के लिए हम माफी मांगना चाहते हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया कि कपड़ों पर अनुचित शब्द और तस्वीर कैसे छप गए। पूर्वी चीन के हांग्जो शहर में स्थित कंपनी खुद को चीन में सबसे प्रभावशाली डिजाइनर ब्रांड फैशन हाउस के रूप में बताती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here