भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत अब उपभोक्ता आनलाइन बिल भुगतान सेवा से जुडऩे लगे हैं। यही वजह है कि करीब 80 प्रतिशत निम्नदाब कनेक्शनों का बिल भुगतान आनलाइन माध्यम से प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार उच्चदाब श्रेणी के शत-प्रतिशत उपभोक्ता आनलाइन माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान करते हैं। चालू माह में कंपनी के विभिन्न जिलों के उपभोक्ताओं ने आनलाइन माध्यम से करीब 50 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। चालू माह में आनलाइन माध्यम से लगभग 80 फीसदी उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त हो रहा है। आनलाइन भुगतान पर कंपनी द्वारा 20 रूपये तक की छूट भी दी जा रही है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आनलाइन माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान करें। उन्होंने कंपनी के उपाय एप के माध्यम से भुगतान का आग्रह किया है। साथ ही एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआइ, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वालेट आदि) फोन-पे, अमेजान-पे, गूगल-पे एवं पेटीएम- एप के माध्यम से बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली कंपनी कलेक्शन एजेंटों के माध्यम से बिल जमा कराने की व्यवस्था करा रही है। एजेंट बनने के लिए आवेदन मांगे हैं।
बकायादारों से वसूले 32 लाख से ज्यादा
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राजस्व संग्रहण एजेंट व्यवस्था के अंतर्गत कंपनी कार्यक्षेत्र में 81 राजस्व संग्रहण एजेंटों के माध्यम से 2 हजार 644 उपभोक्ताओं से 32 लाख 10 हजार 713 का राजस्व संग्रहण किया गया है। कंपनी द्वारा उन्हें कमीशन के रूप में 16 हजार 313 से भी अधिक रुपए दिए जाएंगे। सबसे अधिक राजस्व संग्रहण ग्वालियर क्षेत्र से प्राप्त हुआ है।