Home मध्य प्रदेश सीएमआईई की रिपोर्ट ने सरकारी दावों की खोली पोल

सीएमआईई की रिपोर्ट ने सरकारी दावों की खोली पोल

20
0

भोपाल । देश में हाल ही में जीडीपी वृद्धि दर और बेहतर जीएसटी कलेक्शन के रिकॉर्ड आंकड़े आए हैं। हालांकि इसके साथ ही अगस्त में बेरोजगारी दर बढऩे की चिंताजनक खबर भी सामने आई है। देश में बेरोजगारी के आंकड़ों पर नजर रखने वाली निजी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी के ताजे आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर अगस्त में 1.37 प्रतिशत बढ़कर 8.32 हो गई है ये जुलाई में 6.95 थी। सीएमआईई के मुताबिक 1 महीने में लगभग 16 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं इसमें सबसे बड़ी संख्या ग्रामीण इलाकों की रही है।
सीएमआईई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा और राजस्थान में है। हरियाणा में बेरोजगारी की दर 35.7 फीसदी और राजस्थान में 26.7 फीसदी है। इससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की दर 3.5 फीसदी आई है।
हैड लाइन में रहने के लिए महंगाई
कांग्रेस ने बेरोजगारी दर बढऩे पर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि 3 महीने में तीन फीसदी से ज्यादा कैसे बेरोजगारी दर बढ़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर बड़े बड़े वादे कर हैडलाइन बनाने का आरोप लगाया है।
सरकार के बड़े-बड़े दावे
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी जवाबी हमला बोला। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा सरकार रोजगार के लिए लगातार काम कर रही है। बेरोजगारी दर बढऩे पर जो रिपोर्ट आई है उसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन भाजपा सरकार रोजगार परक सरकार है। और रोजगार के अवसर लगातार मुहैया कराए जा रहे हैं। स्वरोजगार से भी लोगों को जोड़ा जा रहा है। मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने 15 महीने में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। कांग्रेस ने ऐलान किया था कि सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा वह भी नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here