Home मध्य प्रदेश धीरे-धीरे पटरी पर उतर रही लॉकडाउन में बंद हुई ट्रेनें

धीरे-धीरे पटरी पर उतर रही लॉकडाउन में बंद हुई ट्रेनें

13
0

भोपाल । कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बंद कर दी गई सभी यात्री ट्रेनें अब धीरे-धीरे पटरी पर उतरने लगी है। यात्री की संख्या बढने के साथ ही रेलवे ने भी बंद पडी ट्रेनें पटरी पर उतारना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में  लखनऊ से भोपाल के बीच तीन जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच थर्ड एसी वाले होंगे। एक यात्री का 1095 रुपये किराया लगेगा। ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच सिर्फ विदिशा, बीना, झांसी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में पावरकार को मिलाकर 12 डिब्बे होंगे। 10 में यात्री सफर कर सकेंगे। एसी ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा। यह कम समय में दोनों शहरों के बीच का सफर पूरा करेगी। यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिलने के साथ ही कन्फर्म बर्थ भी मिलेंगी। बता दें कि भोपाल से लखनऊ के बीच अभी छह ट्रेनें हैं, जबकि यात्रियों का दबाव अधिक है। भोपाल से होकर गुजरने वाली कुशीनगर में यात्रियों का दबाव है। कोरोना के पहले तक दोनों स्टेशनों के बीच गरीबरथ एक्सप्रेस (12593/12594) चलती थी, जिसे बंद कर दिया था। उसी ट्रेन की जगह उक्त एसी स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। ट्रेन 05308 भोपाल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति सोमवार भोपाल स्टेशन से रात 12.05 बजे चलकर, रात 12.41बजे विदिशा, रात 1.58 बजे बीना और अगले दिन सुबह 10.10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 05307 लखनऊ-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति शनिवार लखनऊ जंक्शन से रात 10.45 बजे चलकर, अगले दिन सुबह 6.45 बजे बीना, सुबह 7.53 बजे विदिशा और सुबह 9.10 बजे भोपाल पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here