Home मध्य प्रदेश भोपाल स‎हित पांच ‎जिलों में आज तेज बौछारें पडने की उम्मीद

भोपाल स‎हित पांच ‎जिलों में आज तेज बौछारें पडने की उम्मीद

36
0

भोपाल । प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद के जिलों में आज (गुरुवार) को तेज बौछारें पड़ने की संभावना बढ़ गई है।  अरब सागर में बने ऊपरी हवा के चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने एक ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। इस वजह से आज प्रदेश के कुछ ‎जिलों में बरसात होने की पूरी उम्मीद है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश के पास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके दो दिन बाद शक्तिशाली होकर आगे बढ़ने के आसार हैं। इसके प्रभाव से भी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ तेजी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही प्रभावी वेदर सिस्टम नहीं बनने के कारण राजधानी सहित प्रदेश में अपेक्षित बरसात नहीं हुई है। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी के कारण तापमान बढ़ने पर कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं। शुक्ला के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने सिस्टम (ऊपरी हवा के चक्रवात) के कारण पूर्वी मध्यप्रदेश और उससे लगे भोपाल, होशंगाबाद संभाग में नमी मिलने लगी है। इस वजह से इन क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक धार में 102.8, सीधी में 55.2, उज्जैन में 44, भोपाल (शहर) में 14.6, खंडवा में 14, छिंदवाड़ा में 12.4, जबलपुर में 12.2, मंडला में 8, सिवनी में 7.4, पचमढ़ी में 5, मलाजखंड में 4.1, होशंगाबाद में 3.2, नरसिंहपुर में 3, दमोह में 2, भोपाल (एयरपोर्ट) में 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here