Home खेल नडाल के जन्मदिन पर स्पेन मनाएगा नैशनल टेनिस डे

नडाल के जन्मदिन पर स्पेन मनाएगा नैशनल टेनिस डे

45
0

बार्सिलोना। स्पेन सरकार ने टेनिस स्टार राफेल नडाल के जन्मदिन को नेशनल टेनिस डे के तौर पर मनाने की घोषणा की है । सरकार ने यह कदम नडाल को सम्मानित करने के लिए लिए उठाया है। रॉयल स्पैनिश टेनिस फैडरेशन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। फैडरेशन के प्रेसिडेंट मिगुल डियाज ने कहा कि मैं नडाल के खेल के बारे में यूरोस्पोर्ट की टिप्पणियों को सुन रहा था और मैं तुरंत समझ गया कि यह विचार शानदार था। स्पेनिश टेनिस में जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं होगा। हमारे पास अब तक के सबसे बेहतर टेनिस खिलाड़ी हैं। हम डेविस कप चैंपियन हैं और हम बिली जीन किंग कप के फाइनल में हैं। मुझे लगता है, जैसा कि मैं कहता हूं, हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है।

स्पेन सरकार अगले साल तीन जून 2022 से नेशनल टेनिस डे मनाएगी। नडाल ने पिछले दिनों ही विबंलडन और टोक्यो ओलिम्पिक में हिस्सा न लेने की बात की थी। नडाल ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा था कि हैलो सबको। मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। यह फैसला कभी भी आसान नहीं होता है, पर अपने शरीर के संकेत समझने और अपनी टीम के साथ इस पर चर्चा करने के बाद मैं समझता हूं कि यह सही  फैसला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here