इंदौर । आगामी 21 जून से प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान प्रारंभ होगा। इस दौरान इंदौर में लगातार एक सप्ताह तक एक लाख लोगों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जायेगा। इस महा-अभियान को सफल बनाने के लिये सभी अधिकारी कर्मचारी कृत संकल्पित होकर कार्य करें। यह बात प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार शाम को रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये कही। कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पिछले दो तीन माह में इंदौर में कोविड संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिये इंदौर के अधिकारी-कर्मचारियों व चिकित्सकों ने मिलकर जो मेहनत की है, उसी का परिणाम है कि अब कोविड संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। इस उपलब्धि के लिये इंदौर की प्रशासनिक टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार भी व्यक्त किया।
मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कांफ्रेसिंग में इंदौर में कोविड संक्रमण के मामले लगातार घटने पर जिला प्रशासन के प्रयासो की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति हमें आगे भी सावधान रहना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की आदत को आगे भी बनायें रखें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा न रहे। श्री सिलावट ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान में जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण हो जायेगा, तो कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संकट काल में इंदौर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के सेवाभाव की सभी ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल में किये गये अच्छे कार्यों की आत्म संतुष्टि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिंदगीभर रहेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी 21 जून से प्रारंभ होने वाले कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान को सभी मिलकर सफल बनायें।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के लिये टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 300 से बढ़ाकर 400 से अधिक की जायेगी तथा प्रतिदिन एक लाख लोगों का टीकाकरण इस अभियान के दौरान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को उनके घरों से निकटतम टीकाकरण केन्द्र तक लाने का प्रयास करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि अभियान के दौरान टीकाकरण दल सही समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कोविड संक्रमित सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराये और संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराकर सभी के सैंपल लिये जायें। इस अवसर डीआईजी श्री कपूरिया ने कहा कि जिले के अधिकांश लोगों का टीकाकरण होने पर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा नहीं रहेगा। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने भी इस दौरान सम्बोधित किया।