मुंबई, । रेलवे ने गाड़ी संख्या 02811/02812 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई- हटिया स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में वृद्धि की है, सप्ताह में एक दिन की बजाय अब सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है-
02811 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार और सोमवार (केवल रविवार के बजाय) को दिनांक 21.06.2021 से 28.6.2021 तक चलेगी।
02812 स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार (केवल शुक्रवार के बजाय) दिनांक 19.6.2021 से 26.6.2021 तक चलेगी। उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के मौजूदा समय, ठहराव और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आरक्षण: 02811 स्पेशल ट्रेन के बढ़े हुए ट्रिप्स की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 17.6.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर खुलेगी। उपरोक्त सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।