Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर अधिवक्ता के पुश्तैनी जमीन को भूमाफिया रमेश साहू द्वारा कब्जा करने...

बिलासपुर अधिवक्ता के पुश्तैनी जमीन को भूमाफिया रमेश साहू द्वारा कब्जा करने की कोशिश

15
0

बिलासपुर – जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुमंत पांडे, हेमंत पांडे एवं परिवारिक जनों की पैतृक पुश्तैनी भूमि कोनी में स्थित है, उनकी भूमि को कोनी के भूमाफिया रमेश साहू द्वारा बलात कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा है।

इस बारे में अधिवक्ता सुमंत पांडे, हेमंत पांडे के द्वारा कोनी थाने में शिकायत किया गया है, विदित हो कि रमेश साहू अपने भाई के सहयोग से कोनी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग अवैध जमीन कब्जा आदि अवैध कार्यों में वर्षों से संलिप्त हैं, अभी 24 घंटे पूर्व ही शहर में जमीन दुकान पर कब्जे को लेकर दो गुटों में जोरदार मारपीट की घटना लोगों के मानस पटल पर समाप्त ही नहीं हुई थी की कोनी में बलात जमीन कब्जा करने की बात सामने आ गई है।

विदित हो कि रमेश साहू एवं उनके गुर्गों का कोनी क्षेत्र में आतंक है, वह किसी भी किसान की जमीन को बलात कब्जा कर लेते हैं विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रमेश साहू अपने आईटीआई के पास लगी हुई भूमि इकबाल करीम की भूमि को खरीदने का सौदा कर उसमें अवैध प्लाटिंग करने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि उक्त भूमि में रास्ता नहीं है अतः वह पांडे परिवार की पुश्तैनी निजी भूमि पर रोड बनाकर रास्ता निकालना चाहता है।

पांडे परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने को कर दी है, ऐसी जानकारी मिली है कि रमेश साहू का कुछ राजस्व अधिकारियों से भी सांठगांठ है, अब देखना है कि हमेशा की भांति रमेश साहू और उनके गुर्गे इस कार्रवाई से बच जाते हैं या पुलिस एवं प्रशासन उन पर कार्रवाई भी करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here