Home मध्य प्रदेश किल कोरोना-3 अभियान- घर-घर सर्वे जारी

किल कोरोना-3 अभियान- घर-घर सर्वे जारी

19
0

भोपाल  ।   किल कोरोना-3 अभियान के तहत् स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर-घर सर्वे कर स्क्रीनिंग कर तथा सर्दी, खांसी, जुकाम के रोगियों को चिन्हित कर, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के दलों द्वारा 1 दिन में लगभग 100 घरों में सम्पर्क किया जा रहा है। साथ ही सुपरवाइजर्स के दल भी तैनात किए गये हैं जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

सुपरवाइजर्स के दल को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे रोगों से संबंधित उपचार के लिए एन्टीबायोटिक टेबलेट, एन्टी पायरेटिक, एन्टासिड, विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर टेबलेट के साथ-साथ सेनेटाइजर, नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी दिए गए हैं। सुपरवाइजर्स के दल मरीजों में रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाई वितरित कर गोलियां सेवन करने की विधि से अवगत करा रहे हैं तथाआवश्यकता होने पर कोविड के संभावित रोगियों का टेस्ट फीवर क्लीनिक के माध्यम से कराया जाकर कोविड मरीजों को होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी जा रही है घर में जगह नहीं होने पर संस्थागत क्वारेंटिन भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here