कोलकाता । कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के तहत शनिवार को शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। ये सीटें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जैसे जिलों की हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच है। दोनों राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने शनिवार को भी चुनाव प्रचार किया। चुनावा आयोग का कहना है कि मतदान का प्रतिशत देर रात से फिर से अपटेड किया जायेगा।