Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन

14
0

रायपुर  । छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से जिला दर जिला सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों पर तालाबंदी जारी है। शनिवार को बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। यहां 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यह जिला प्रदेश के सबसे कम सक्रिय मरीजों वाले जिले में से एक है। यहां अभी 113 मरीज हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल में नारायणपुर के सिर्फ दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में 18 से 27 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इनको मिलाकर प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इनमें से दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल और नारायणपुर में 19 अप्रैल से यह प्रभावी होने वाला है। रायपुर जैसे कुछ जिलों में पहले से चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार चल रहा है। दुर्ग में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, इसे बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया। रायपुर में लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। इस बीच प्रशासन नया आदेश जारी कर सकता है।

फल-सब्जी वालों को फेरी लगाकर बेचने की छूट

लॉकडाउन के बीच सरकार ने लोगों को कुछ राहत के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे मोहल्लों और कॉलोनियों में फेरी लगाकर फल-सब्जी बेचने की अनुमति दें। फल और सब्जी उत्पादक किसान भी खेतों से माल लाकर कॉलोनियों में घर-घर बेच सकते हैं। किसी को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी। दूध की घर पहुंच सेवा की छूट पहले ही मिली हुई है।

सरकार ने मंगाए 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों के बीच सरकार इसको बड़ी संख्या में खरीदने की कोशिश में लग गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिया है। इसमें से 2 हजार इंजेक्शन 2 दिनों में मिलने हैं। वहीं 28 हजार इंजेक्शन एक हफ्ते मेंमिल जाएंगे। इसके बाद हर हफ्ते प्रदेश सरकार को 30 हजार इंजेक्शन की खेप मिलेगी।

कोरोना का कोहराम जारी

प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की 49,584 जांच हुई। वहीं 14,912 नए संक्रमित मिले। इस तरह कल भी संक्रमण की दर 30.07त्न रही। अकेले रायपुर जिले में नए मरीजों की संख्या 3,813 रही। रायपुर में 61 समेत 138 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में मौतों की संख्या 5,580 तक पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here