Home छत्तीसगढ़ नौकरी से निकाले गये व्यक्ति से काम ले रहा धरमजयगढ़ अपैक्स बैंक...

नौकरी से निकाले गये व्यक्ति से काम ले रहा धरमजयगढ़ अपैक्स बैंक प्रबंधक …

633
0
Oplus_16908288

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ अपैक्स बैंक प्रबंधक द्वारा नौकरी से निकाले गये कर्मचारी से काम लेने का मामला समाने आया है। सीओडी सिक्युरिटीज एवं पब्लिक हेल्प लाइन सर्विस के प्लेसमेंट/ आउटसोर्स पद सुपरवाईजर राकेश श्रीवास को 22 फरवरी 2025 को पत्र जारी कर सेवा समाप्त कर दिया है। अंजनी कुमार द्विवेदी प्रोपराईटर सीओडी सिक्युरिटीज एवं पब्लिक हेल्प लाइन सर्विस द्वारा सेवा समाप्ति आदेश में उल्लेख किया है कि राकेश श्रीवास के खिलाफ कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही, कार्य व्यवहार ठीक नहीं होना। ग्राहकों से काम के एवज में पैसा मांगने की शिकायत हुई थी। शिकायत प्राप्त के बाद के संस्था द्वारा सुपरवाईजर राकेश श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। राकेश श्रीवास द्वारा 11 फरवरी 2025 को कराण बताओ नोटिस का जवाब पेश किया गया, सुपरवाईजर राकेश श्रीवास का जवाब संतोषजनक नहीं मिला। जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण सीओडी सिक्युरिटीज एवं पब्लिक हेल्प लाइन सर्विस संस्था द्वारा लेख किया है कि हमारी संस्था सीओडी सिक्युरिटीज एवं पब्लिक हेल्प लाइन सर्विस के प्लेसमेंट/आउटसोर्स पद सुपरवाईजर के पद से तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया जाता है। सीओडी सिक्युरिटीज एवं पब्लिक हेल्प लाइन सर्विस संस्था द्वारा सेवा समाप्ति की लिखित सूचना प्रबंध संचालक छ.ग. राज्य सहाकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर एवं शाखा प्रबंधक छ.ग. राज्य सहाकारी बैंक मर्यादित शाखा धरमजयगढ़ को भी दिया गया है। इसके बाद भी अपैक्स बैंक धरमजयगढ़ शाखा द्वारा नौकरी से निकाले गये व्यक्ति से काम ले रहा है, ऐसा करने से बैंक जैसे संस्था में सेवा समाप्त कर्मचारी से काम लेना क्या उचित है।

क्या कहते शाखा प्रबंधक

सेवा समाप्त कर्मचारी राकेश श्रीवास से काम लेने के संबंध में अपैक्स बैंक शाखा प्रबंधक निलेश यादव से बात करने पर बताया कि इनका फिर से जांच शुरू हो गया है इसलिए काम लिया जा रहा है। हमारे द्वारा प्रतिउत्तर में पूछा गया क्या सर जी आपके पास इस संबंध में कोई लिखित आदेश है, तो उन्होंने बताया कि इसके लिए आप हमारे नोडल अधिकारी से बात कीजिए, हमारे द्वारा नोडल अधिकारी का मोबाईल नंबर मांगने पर बताया कि मैं आपको नंबर देता हूं लेकिन शाखा प्रबंधक निलेश यादव द्वारा नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके कारण हम नोडल अधिकारी का पक्ष नहीं ले पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here