Home छत्तीसगढ़ जेलपारा में पशु अस्पताल की भूमि पर दिन दहाड़े किया जा रहा...

जेलपारा में पशु अस्पताल की भूमि पर दिन दहाड़े किया जा रहा कब्जा … पशु विभाग के अधिकारियों ने बेजा कब्जा रोकने एसडीएम, तहसीलदार को लिखा पत्र

448
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ में शासकीय भूमि पर कब्जा करने का दौर सा चला आ रहा है। यहां राजस्व विभाग की भूमि पर कही ना कही से बेजाकब्जा करने की खबरे आती रहती है। बेजा कब्जाधारियों पर कार्यवाही के आभाव में अवैध बेजाकब्जा धारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। जेलपारा पशु चिकित्सालय भवन के पास सरकारी भूमि पर कुडूख समाज द्वारा दिन दहाड़े बेजाकब्जा करने के लिए झोपड़ी का निर्माण कर दिया गया है। तहसील कार्यालय से चंद दूरी पर पशु अस्पताल के जमीन पर बेजा कब्जा हो जाना और इसकी खबर आर आई पटवारी को न लगना कई सवाल को जन्म दे रहा? कब्जा करने के लिए सरना उराव समाज द्वारा लकड़ी लाकर बॉस की सहयता से झोपड़ी बनाया गया है, बेजा कब्जा किये गये जगह पर समाज के तरफ से सफेद रंग का झंडा लगाया गया है। वहीं झोपड़ी में समाज का फ्लेक्सी भी टांग दिया गया है। जिसमें धरम कुडिय़ा सरना उराव (कुडूख) समाज विकास समिति धरमजयगढ़ लिखा हुआ है। अवैध कब्जा कि शिकायत पशु अस्पताल डॉक्टरों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को लिखित रूप से आवेदन देते हुए मांग किया है कि शासकीय पशु अस्पताल की भूमि में हो रहे बेजा कब्जा को रोका जाये। अब देखना है कि पशु अस्पताल की भूमि पर हो रहे बेजा कब्जा पर क्या कार्यवाही होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here