जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
सक्ती में आईटी ने छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें सक्ती के धन्ना सेठों के यहां हिसाब किताब सकेलने में हफ्ता भर का समय लग गया और इतना समय लगना भी क्योंकि जिन जगहों पर छापे पड़े थे उनमें से कई बड़ी संपत्तियों के स्वामी थे आयकर विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही कर जाने के बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा शक्ति नगर के समीप ग्राम पंचायत हरेठी टीमें अरुण अग्रवाल के घर से पांच बैग सोना चांदी नगद राशि मिलने की खबर चर्चा में रहा परंतु हकीकत किसी ने नहीं देखा जब गांव वालों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा इस प्रकार किसी भी प्रकार से बैगों के बारे में जानकारी नहीं होना बताया गया और ना ही किसी के घर से सोना पैसा मिलने की जानकारी मिली जिस तरह से पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था। कि अरुण अग्रवाल का 5 बैग पैसा रेडी के समीप किसी घर में रखा गया था और उसे चोरों ने चोरी कर लिया इस अफ वाह को लेकर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर भी तफ्तीश की गई। परंतु किसी प्रकार से ना तो वहां पैसा मिला और ना ही सोना मिला किसी ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा इस प्रकार की अफ वाह गांव में फैलाकर गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम स्वयं परेशान है कि नगर के आसपास के व्यक्ति हम लोगों से पूछते हैं कि क्या आप लोगों के गांव हरेठी एवं दर्राभांठा में किसी के घर में सोना नोट से भरा हुआ बैग मिला है। हम स्वयं उनके साथ इधर-उधर ढूंढ रहे हैं परंतु कहीं भी इस प्रकार की जानकारी ना तो मिली है ना तो किसी प्रकार का बैग प्राप्त हुआ है यह केवल एक अफ वाह फैलाकर गांव में भ्रामक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की छवि को धूमिल करने में शरारती तत्व लगे हुए हंै। इस संबंध में ग्राम पंचायत हरेठी के ग्रामीण तीज राम बरेठ एवं दशरथ पटेल द्वारा बताया गया कि नगर की बदनामी को हमारे ग्राम पंचायत में बदनाम करने में तुले हुए हैं क्योंकि इस ग्राम पंचायत में ऐसा कोई भी धनाढ्य व्यक्ति नहीं है गांव में गरीब तबके के हर व्यक्ति रहते हैं और हमारे आदर्श गांव को इस प्रकार से जो बदनाम करने के लिए तुले हुए इसे सहन नहीं किया जाएगा इस अफ वाह पर सोचने वाली बात है कि आईटी की छापामार कार्यवाही में लगभग 200 फ ोर्स के साथ नगर में आई हुई थी। जिसमें लगभग 100 से 120 फ ोर्स अरुण अग्रवाल के घर को चारों तरफ से घेरे हुए थे ऐसी स्थिति में अपने घरों का सामान 2 किलो मीटर दूसरे के घर तक कैसे ले जा सकता हैं। सोचने वाली बात है जबकि आईटी की टीम कीसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना जांच पड़ताल के घर के अंदर आना जाना मना था। इससे ऐसा लगता है कि दराभाठा एवं हरेठी ग्राम पंचायत की अफ वाह पर खोदा पहाड़ निकला चुहिया वाला किस्सा साबित होता है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ द्वारा बताया गया। कि इस अफवाह पर मुझे किसी प्रकार की कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है अगर घटना सही है तो शिकायतकर्ता सामने आकर शिकायत करें तो हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।