Home छत्तीसगढ़ डीएव्ही स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस आयोजित हुए विविध...

डीएव्ही स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

265
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। बाल दिवस के अवसर पर धरमजयगढ़ डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त व्याख्याता व वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संभाग संरक्षक भरत राम साव के मुख्य आतिथ्य व सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सतीश चंद्र भद्र के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। जिसके बाद समस्त अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस आयोजन के दौरान विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। प्रातः 10 बजे से लेकर शाम तक चले इस कार्यक्रम में भाषण, गीत, नृत्य, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बीच मुख्य अतिथि भरत साव ने बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें मानव अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव है जब हमें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी। इस दौरान अन्य अतिथियों व वक्ताओं ने भी बच्चों को संबोधित कर प्रेरणादायक जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here