जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
पैसे को देख नौकरानी का मन बदला और मालिक के घर हाथ साफ कर दी। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। धरमजयगढ़ कालोनी मिहिर विश्वास के घर में रहने वाली डॉ विभा सिंह के घर चोरी हुई है। जिसकी शिकायत धरमजयगढ़ थाने में दर्ज की गई है। डॉक्टर सिंह ने शिकायत में कहा है कि धरमजयगढ़ कालोनी में मिहिर के मकान में रहते हैं। जहां मेरे घर में नौकरानी काम के लिए 20 दिन से नीचेपारा निवासी गीता सतपथी आती थी। जिसके बाद कुछ दिन से मेरे घर से कुछ-कुछ समान एवं पैसा चोरी की चोरी हो रहा था।
जिस कारण घर में सीसी टीवी कैमरा लगा दिए। जिसमें आज नौकरानी 3 सौ रुपये चोरी करते कैद हो गई है। घर में रखे सूटकेस के अंदर हेंड पर्स से पैसा निकाली है। जिससे लग रहा है कि पहले चोरी हुई पैसा को भी नौकरानी ही चोरी की है। वहीं अलमारी का चाबी भी नहीं मिल रहा है। थाने में लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।