भोपाल । पूरे प्रदेश में आज 32 लाख 90 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें से एक लाख चालीस हजार टीका लगाने का लक्ष्य भोपाल में रखा गया है। इसमें कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज भी शामिल है। टीका लगवाने के लिए के पहले से कोविन पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग करने की बाध्यता नहीं रहेगी। टीका लगवाने के लिए पहले से बुकिंग कराने की बाध्यता भी नहीं है। टीकाकरण केन्द्र में सिर्फ आनलाइन बुकिंग का मैसेज दिखाना होगा। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अभी तक चार करोड़ 30 लाख लोगों को पहला और दोनों डोज एक करोड़ छह लाख लोगों को लग चुके हैं। 18 साल से ऊपर के पांच करोड़ 48 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। करीब 11 लाख लोगों का दूसरा डोज लवगाने का समय निकल चुका है। आज टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण में भोपाल में एक लाख 40 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिलकार 750 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। रोज की तरह सुबह नौ बजे से टीका लगाने काम शुरू होगा। इस बार टीका लगवाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान मार्च-अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों पर है। इनकी संख्या करीब 80 हजार है। इनमें ज्यादातर ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी फोन कर टीका लगवाने के लिए बुलाया गया है। एडीएम संदीप केरकेट्टा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी तक बुलाकर टीका लगाया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उन्हें लाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएंगी। टीका लगवाने के लिए पहले से आनलाइन पंजीयन की बाध्यता नहीं है। राजधानी में नगर निगम की टीम को हर वार्ड में 450 डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है वहीं एक एसडीएम को 11 हजार टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सर्वे में सामने आया है कि वार्ड 3 से वार्ड 22 तक पहला डोज लगवाने वालों की संख्या 80 से 90 फीसद के बीच ही है। लिहाजा इन क्षेत्रों में ज्यादा सत्र आयोजित किए गए हैं। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।