Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का किया वर्चुअल लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का किया वर्चुअल लोकार्पण

14
0

कोरबा कोरबा जिले में स्थित वेदांता समूह के द्वारा नया रायपुर के सेक्टर-36 में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का निर्माण लोगो की सुविधा के लिए किया हैं जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नया रायपुर के सेक्टर-36 में बालको मेडिकल सेन्टर के समीप अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस 100 बिस्तर वाले वातानुकूलित अस्पताल में 90 बिस्तर आक्सीजन-युक्त और 10 बिस्तरों में वैंटिलेटर की सुविधा है। वेदांता समूह छत्तीसगढ़ समेत देश के 10 शहरों में अत्याधुनिक कोविड फील्ड अस्पतालों का निर्माण कर रहा है।

     जरूरतमंद मरीजों के उपचार और देखभाल के लिए कोरबा जिले के बालकोनगर में भी 100 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर का संचालन पहले से ही किया जा रहा है। इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य एवँ यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे। इसके साथ ही वेदांता समूह के चैयरमेन अनिल अग्रवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here