Home छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल में खुलेगा 40 बिस्तर युक्त कोविड सेंटर,

आयुर्वेदिक अस्पताल में खुलेगा 40 बिस्तर युक्त कोविड सेंटर,

26
0

दुर्ग ।   शहर में कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं और ईलाज मुहैय्या करने के लिए धमधा रोड स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में 40 ऑक्सीजन बेड युक्त कोविड केयर सेंटर की शुरुवात करने की पहल की गई है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने यूपीएचसी धमधा नाका जा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। विधायक वोरा ने अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर 3 दिनों के भीतर सेंटर को प्रारंभ किया जाए। डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही मरीजों के खाने एवं परिजनों की काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कलेक्टर से कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा 1 करोड़ रु जिला अस्पताल में कोविड ईलाज एवं स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने हेतु स्वीकृत करने की सहमति दी गई है जिसपर विभागीय कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड एवं वेन्टीलेटर्स की संख्या बढ़ाई जाए। वोरा ने शहर के मुक्तिधामों में बढ़ते दबाव को देखते हुए वार्ड 56 बघेरा एवं वार्ड 57 उरला में मुक्तिधाम में शेड निर्माण, फेसिंग, बाउण्ड्रीवाल, शोकसभा हॉल के लिए 15-15 लाख, वार्ड 18 शक्तिनगर में मुक्तिधाम में शेड निर्माण, पेवरब्लाक एवं अन्य कार्य हेतु 10 लाख एवं प्रभारी मंत्री मद से पोटिया वार्ड 54 व बोरसी वार्ड 51-52 में मुक्तिधाम के उन्नयन हेतु 10-10 लाख की राशि की स्वीकृति भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here