Home छत्तीसगढ़ पहुँच मार्ग बनने से आवागमन आसान होने के साथ खुलेंगे विकास के...

पहुँच मार्ग बनने से आवागमन आसान होने के साथ खुलेंगे विकास के द्वार: डॉ. डहरिया

26
0

रायपुर, । नगरीय प्रशासन मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन जुड़कर  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के 3 नए पहुँच मार्गों का भूमिपूजन किया। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से   दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन सड़कों के पूर्ण होने से आवागमन में आसानी होगी। मंत्री डॉ. डहरिया ने  ग्राम मंदिर हसौद में एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 1.24 किलोमीटर की लंबाई वाले पहुंच मार्ग, रीको और नकटा में 57.95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 0.60 किलोमीटर लम्बाई वाले पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। कोरोना के वावजूद अनेक विकास कार्य स्वीकृत और पूर्ण कराए जा रहे हैं। इससे गाँव में रहने वाले तथा अन्य सभी लोगों को आवागमन में आसानी होगी और विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ गांवों का विकास हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर समय पर कार्यों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों-मजदूरों के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है। नए नगर पंचायत का निर्माण कर क्षेत्र को विकास की राह में और आगे बढ़ाया जाएगा। इसलिए आरंग क्षेत्र के मंदिर हसौद, समोदा और चंदखुरी को नगर पंचायत बनाया गया है। मंत्री डॉ डहरिया ने क्षेत्र के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना से बचने सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील भी की।

इस दौरान नगर पंचायत मंदिर हसौद अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, कोमल साहू, अशोक तिवारी, शोभित साहू, गोपाल चतुर्वेदी,जनपद सदस्य तारिणी पिंटू निर्मलकर, परिमेन विजय मार्कण्डेय, अवधेश मिश्रा, प्रेमनारायण मिश्रा, सी एमओ श्यामलाल पण्डेल, अभिषेक मेश्राम, सी एस चंद्राकर  सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here