Home समाचार राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन का दिन होगा ऐतिहासिक यादगार पल -भरत साहू

राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन का दिन होगा ऐतिहासिक यादगार पल -भरत साहू

127
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। सनातन धर्म प्रेमियों के लिए बहुत ही खुशी का पल है, कि 5 अगस्त को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या में मन्दिर निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जायगा। पांच सौ साल से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है। बाबर ने राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था जिसे सनातन धर्म के ध्वज वाहकों द्वारा 1992 में ढहा दिया गया था। आखिर सत्य की जीत हुई और सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया। जिस पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से ट्रस्ट बनाकर मन्दिर निर्माण कराया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथि में सम्पन्न होने जा रहा है।यह सनातन धर्म प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। पूरे देश में दिवाली जैसी खुशी का माहौल है। मण्डल भाजपा धरमजयगढ़ के महामंत्री भरत साहू ने आह्वान करते हुए कहा कि सभी सनातन धर्म प्रेमी 5 अगस्त के दिन घर मंदिरों में रामायण, सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ करें घरों में रंगोली भगवा ध्वज लगाएं। वही रात को घरों में दीप प्रज्वलित कर एक दूसरे को बधाई संदेश दें। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस दिन को यादगार बनाएं। हमारे पूर्वज जिन्होंने राममंदिर निर्माण के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। ऐसे धर्म ध्वजा वाहकों को आने वाली पीढ़ी हमेशा याद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here