बीजापुर जोहार छत्तीसगढ़। आज पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं बीजापुर जिले के तुमनार पंचायत के युवा संगठन के द्वारा भी महामारी कोरोना के चलते अपने अपने घरों में ही रक्षाबंधन की त्योहार मनाये,बीजापुर जिला के ग्रामीण अंचलों में भी भाई बहन के रिश्तों का पवित्र त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! हांलांकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते कई भाईयों की कलाईयां सुनी भी रही, वहीं बहुत से बहनों ने संक्रमण के चलते स्वयं मास्क लगाकर व भाईयों को मास्क लगाकर राखी बांधी।
युवा संगठन के युवा अध्यक्ष रत्तू तेलम ने कहा है कि, रक्षा बंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. खासतौर पर उत्तर भारत में इसे दीवाली या फिर होली की तरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म के उन त्योहारों में से एक हैं, जिन्हें पुरातन काल से मनाया जाता रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट रिश्ते को दर्शाता है और राखी का धागा दोनों के स्नेह को दर्शाता है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है वैसे मुख्यतः यह एक हिन्दूओं का त्योहार है परंतु अब धीरे धीरे इस त्योहार को लगभग सभी धर्मों के लोग भी मनाने लगे हैं चूंकि ये यह त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। जिसे बहन अपने भाई के कलाई में बांधकर अपने रक्षा की वचन लेती है और भाई भी सदा रक्षा करने का वादा करता है।