Home समाचार उरगा पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया...

उरगा पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

103
0

उरगा-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र उरगा अंतर्गत ग्राम छातापाठ के समीप एक युवक को पुलिस ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी लखन लाल पटेल की अगुवाई में अवैध कच्ची महुआ शराब रेड कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम छाता पाठ की ओर से विशन कुमार कंवर पिता श्यामलाल कंवर ग्राम जरवे अपने टीवीएस विक्टर काले रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11ए एस 5190 में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने लेकर जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर थाना उरगा पुलिस द्वारा पीले रंग की डालडा वाली 15 लीटर के प्लास्टिक डब्बे में कच्ची महुआ शराब एवं प्लास्टिक जेरीकन में 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर पुलिस ने आरोपी से कब्जे में लिया। आरोपी बिशन कंवर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/ 2020आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई। उपरोक्त कारवाही में उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक उदय कुमार सिंह, हितेश राव, अभिजीत पांडे, प्रकाश चंद्रा, शांतनु राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here