जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ लोक सभा से जीत हासिल करने के बाद पहली बार सांसद राधेश्याम राठिया आज धरमजयगढ़ के मतदाताओं का आभर जताने धरमजयगढ़ पहुंचे। जहां नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद के स्वागत में खूब फटाका फोड़े तो वहीं स्वागत कार्यक्रम में भाजपा में गुटबाजी भी दिखाई दिए। सांसद राधेश्याम राठिया आज लैलूंगा पत्थलगांव होते हुए धरमजयगढ़ पहुंचे धरमजयगढ़ के कोदवारीपारा के हनुमान मंदिर के पास मण्डल अध्यक्ष ने स्वागत कार्यक्रम रखा था। तो वहीं भाजपा के एक गुट हनुमान मंदिर से थोड़ी ही दूरी ढाबा के पास नव निर्वाचित सांसद का स्वागत के लिए इंतेजार करते दिखे क्योंकि सांसद राधेश्याम राठिया पत्थलगांव की ओर से आ रहे थे इसलिए कुछ कार्यकर्ता ढाबा के पास थे। सांसद राठिया का ढाबा के पास स्वागत होने के बाद कोदवारी पारा के पास कार्यकर्ताओं ने सांसद राठिया का स्वागत किया तो वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने सांसद का पैर धोकर तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद सांसद राठिया ने हुनमान मंदिर में पूजा अर्चना किया और हनुमान जी का आर्शिवाद लिए फिर सांसद राठिया नीचेपारा होते हुए अम्बेटिकरा मंदिर में मां अम्बे का आर्शिवाद लेने के लिए निकल गये। मां अम्बे का आर्शिवाद लेने के बाद सांसद राठिया का दुर्गापुर स्वागत कार्यक्रम में भाग लेंगे फिर धरमजयगढ़ कॉलोनी में मतदाताओं का आभार जतने जायेंगे।
स्वागत कार्यक्रम में गुटबाजी रही हावी
भाजपा द्वारा आज नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया का स्वागत कार्यक्रम रखा था, स्वागत कार्यक्रम में खुलकर धरमजयगढ़ भाजपा में गुटबाजी देखने को मिला। मंडल की ओर से कोदवारीपारा हनुमान मंदिर के पास स्वागत कार्यक्रम रखा था लेकिन दो गुटों में बटी भाजपा के एक गुट कोदवारीपारा ढाबा के पास स्वागत किया तो वहीं दूसरी हनुमान मंदिर के पास।