Home छत्तीसगढ़ आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का घरघोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, आईसेक्ट...

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का घरघोड़ा में हुआ भव्य स्वागत, आईसेक्ट का छात्रों के लिए वृहद काउंसलिंग अभियान,नई शिक्षा नीति और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग

383
0


जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य देशव्यापी कौशल विकास यात्रा 18 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है। देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही यह यात्रा 22 सितंबर 2023 को घरघोड़ा शहर में पहुंची जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया इस मौके पर आईसेक्ट अंचल के एक मात्र मान्यता प्राप्त संस्थान एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें यात्रा के साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे घरघोड़ा नगर के प्रतिष्ठित सेवानिवृत शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित परम आदरणीय सच्चिदानंद पटनायकने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है। और डेमोग्राफि क डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए कि वह स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं। इससे वे स्वयं की करियर को दिशा प्रदान करने के साथ-साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे पाएंगे। इस दौरान नगर घरघोड़ा से मान्यता प्राप्त संस्थान एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट त्पेम इत्यादि की भी जानकारी प्रदान की गई। यात्रा के साथ आए आइसेक्ट क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन जैन ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं में कौशल विकसित करने के महत्व को समझने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है। जिसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आइसेक्ट की नवीन गतिविधियों जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टोल भुगतान स्कूल कंटेंट, प्ले स्कूल, ई-सेक्टर लर्नर ऑनलाइन फ्र ी-कोर्सेज इंश्योरेंस ऑनलाइन सेवाएं रोजगार मंत्र पोर्टल इत्यादि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया गौरतलब है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 25 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी जहां इसमें आईसेक्ट एनएसडीसी के पार्टनरशिप में संचालित किये जा रहे पाठ्यक्रमों की भी जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेज से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है । साथ ही आइसेक्ट के अंतर्गत फ्यूचर स्किल कोर्सेज की भी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया हैए इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के हाल ही में हुए समझौते के तहत विभिन्न कंप्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 250 से अधिक डिप्लोमा व सर्टिफि केट प्रोग्राम को शामिल किया गया है। एनएसडीसी द्वारा। आईसेक्ट का चयन नोडल संस्था के रूप में किया गया है। आइसेक्ट और एनएसडीसी द्वारा अर्ध.शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर, आईटी, हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में रोजगारोंन्मुखी विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, बैंकिंग व फ ाइनेंशियल सर्विसेज, टीचर्स ट्रेनिंग, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठ्यक्रम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here