Home छत्तीसगढ़ सड़क के दोनों छोर को आगे बढ़ा लिए थे दुकानदार, एनएच के...

सड़क के दोनों छोर को आगे बढ़ा लिए थे दुकानदार, एनएच के निर्माण में हो रहा था व्यवधान

148
0

कोरबा | एनएच 149 (बी) शामिल कोरबा -चाम्पा मार्ग में उरगा के सड़क के दोनों छोर में नाली निर्माण, स्थानीय दुकानदारों द्वारा बाउंड्रीवाल, शेड और होटल का विस्तार कर किए गए अतिक्रमण को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने कार्यवाई कर हटा दिया है। इससे अब सड़क निर्माण के कार्य में व्यवधान उत्तपन्न नहीं होगा।

       राष्ट्रीय राजमार्ग 149 (बी) में शामिल कोरबा -चाम्पा मार्ग में उरगा के चौक सड़क के दोनों छोर में दुकानदारों व लोगों ने नाली निर्माण, बाउंड्रीवाल, शेड और होटल का विस्तार कर लिया था ।इस अतिक्रमण की वजह से सड़क निर्माण कार्य मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। जिसे देखते हुए विभाग के ईई ए.के. वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। कलेक्टर ने एसडीएम सुनील नायक को कार्यवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार सुरेश साहू ने अतिक्रमण तोड़ू दस्ते के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटा दिया है। इससे अब सड़क निर्माण के कार्य में व्यवधान उत्तपन्न नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here