Home विदेश बिजनेस टॉयकून्स के बीच मची अंतरिक्ष पर कब्जा करने की होड़

बिजनेस टॉयकून्स के बीच मची अंतरिक्ष पर कब्जा करने की होड़

24
0

लंदन । वर्तमान में अंतरिक्ष के क्षेत्र में सक्रिय जिन तीन स्पेस कंपनियों को सबसे कड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है उनके अरबपति मालिक भी धरती पर अपने-अपने बिजनेस के झंडे बुलंद कर चुके हैं। इन बिजनेस टॉयकून्स के बीच अब अंतरिक्ष पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है।

इसमें पहले नंबर पर स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेंजोस और तीसरे नंबर पर वर्जिन गेलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रेनसन हैं। रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी ने भी ऐलान किया है कि वह भी जुलाई में ही अपने पहले मानव मिशन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।ये सभी प्राइवेट स्पेस कंपनियां जल्द से जल्द खुद को साबित करने के प्रयास में लगी हुई हैं। जिस कंपनी का प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा और दुर्घटना के चांस कम होंगे, जाहिर सी बात है लोग उसी को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा इन अरबपतियों के पास दूसरे सफल व्यवसाय भी हैं।

शनिवार को जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर करने वाले शख्‍स को चुनने के लिए बोली लगी। करीब 10 मिनट तक चली नीलामी के दौरान दुनिया के 159 देशों से 7600 लोगों ने हिस्‍सा लिया। विजेता शख्‍स ने बेजोस के साथ टिकट बुक करने के लिए करीब दो अरब रुपये या 28 मिलीयन डॉलर दिया है। ब्‍लू ओरिजीन ने अभी तक विजेता के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि जाने वाला शख्‍स भी कोई अरबपति है। न्यू शेफर्ड रॉकेट की यह 16वीं उड़ान होगी लेकिन इंसान के साथ यह उसकी पहली उड़ान है। बेजोस की यह अंत‎रिक्ष की सैर मात्र 11 मिनट तक चलेगी। इस 11 मिनट की सैर के लिए गुमनाम शख्‍स ने 2 अरब रुपये लुटा दिया। जेफ ने साल 2000 में ब्लू ओरिजिन की शुरुआत की थी। हमने (वर्जिन गेलेक्टिक) 2004 में इसे शुरू किया था। और अब दोनों अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार हैं।अंतरिक्ष के सबसे बड़े खिलाड़ी एलन मस्क ने अपनी कंपनी स्पेसएक्स की शुरुआत काफी अस्थिर तरीके से साल 2002 में की थी। लेकिन, कम ही समय में वे अंतरिक्ष के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं।

 जेफ बेजोस ने साल 2000 में अपनी अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना की थी। बेजोस की योजना एलन मस्‍क की तरह से ही सोलर सिस्‍टम में इंसानों को बसाना है। जेफ बेजोस ने वर्ष 2018 में खुलासा किया था कि अंतरिक्ष में यात्रा करने के लिए हर व्‍यक्ति को दो से तीन लाख डॉलर देना होगा। इस काम को पूरा करने के लिए बेजोस वर्ष 2016 से हर साल 1 अरब डॉलर अपने इस महत्‍वाकांक्षी प्रॉजेक्‍ट पर लगा रहे हैं। ब्रिटेन के मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन का नेटवर्थ 410 करोड़ डॉलर है। उन्होंने 1970 के दशक में वर्जिन ग्रुप की स्थापना की थी। दुनिया भर में इस ग्रुप की 400 से ज्यादा कंपनियां हैं। यह कंपनी पिछले कई साल से नासा और ब्रिटिश स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स की स्थापना 2002 में की थी। स्पेसएक्स का पूरा नाम स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन है। स्पेसएक्स ने फाल्कन रॉकेट के जरिए अबतक अंतरिक्ष में कई सैटेलाइट्स को पहुंचाया है। स्पेसएक्स को सबसे बड़ी पहचान अपने क्रू ड्रैगन कैप्सूल से मिली। इसी में बैठकर कई अंतरिक्षयात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जा चुके हैं। बेजोस के न्‍यू शेफर्ड रॉकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर कोई आपात स्थिति आती है तो कैप्‍सूल बीच रास्‍ते में ही रॉकेट से अलग हो जाएगा और यात्री उस रॉकेट से दूर हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here