Home छत्तीसगढ़ सब्जी विक्रेता और बाजार समिति के प्रतिनिधि आपस में उलझे, चौकी में...

सब्जी विक्रेता और बाजार समिति के प्रतिनिधि आपस में उलझे, चौकी में शिकायत

14
0

कोरबा लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस बीच बाजारों में हलचल बढ़ गई है। साप्ताहिक बाजारों में कारोबारी अपने हिसाब से काम करने के मूड में हैं। ऐसे में व्यवस्था बनाने को लेकर बाजार समिति अपनी ओर से कोशिश कर रहा है। इस बात को लेकर यहां दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। आखिरकार पुलिस तक यह बात पहुंचानी पड़ी। कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के साथ जिले को अनलॉक करने के लिए निर्णय लिये जा रहे हैं। साप्ताहिक बाजार के संचालन को लेकर निगम आयुक्त ने सब्जी विक्रेता संघ की बैठक ली और नियम पालन के साथ सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा। सब्जी विक्रेता इसे लेकर एकमत नहीं हैं। इसलिए बुधवारी बाजार में इस मुद्दे पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। यहां पर साप्ताहिक बाजार संघ के वालंटियर्स ने व्यवस्था बनाने की बात कही, तब विक्रेताओं ने ही उनके साथ विवाद किया। यहां से होकर मामला पुलिस तक पहुंच गया। संघ के पदाधिकारियों ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर सभी विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। इससे पहले भी अलग-अलग मुद्दों को लेकर बाजार कारोबारियों के बीच विवाद की स्थिति बनती रही है। पिछले लॉकडाउन के बाद से बाजारों में नियत दिवस पर दुकानें लगना बंद है। दबाव कम करने के हिसाब से हर रोज नियमित रूप से बाजार की व्यवस्था बनाई जा रही है जो अब भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here