रायपुर, । रायपुर शहरी क्षेत्र में सात टीकाकरण केंद्रों में हितग्राही कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा सकते हैं । अन्य केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है । इनमें वर्तमान में कोवैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम डोज लगने के 42 दिन के उपरांत द्वितीय डोज लगाया जा सकता है। उन्होंने हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर अपना टीकाकरण कार्य पूर्ण कराने की अपील की है। ये सात केंद्र में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय रायपुर ,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर, यूटिलिटी हाल स्टेट बैंक रायपुर, शहीद स्मारक भवन रायपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव , शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभांडी एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा शामिल है।