जोहार छत्तीसगढ़-कोतबा।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गांजा तस्कर, नशीली दवाओं के तस्कर एवं पशु तस्करों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत दिवस 02 जून 2024 के शाम लगभग 6:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलूंगा रायगढ़ की ओर से कुछ लोग एक कार क्र. सीजी 13 एडब्ल्यू 4063 में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कोतबा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव धु्रवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम पीठाआमा चौक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार क्र. सीजी 13 एडब्ल्यू 4063 के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग रहे थे। पुलिस द्वारा उनके भागने पर तत्काल पीछा करते हुए दौड़ाकर कर 16 वर्षीय बालक को दौड़ाकर पकड़ा गया एवं पुलिस द्वारा उक्त बालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 27 किलोग्राम कीमती 2,70,000 दो लाख सत्तर हजार रुपये, मिलने पर कार सहित जप्त कर अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांजा को लैलूंगा तरफ से लाना बताया, पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अपचारी बालक उम्र 16 साल को पूछताछ उपरांत 03 जून 2024 को बाल संप्रेषण गृह भेजा 3 है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक समरेन्द्र कुमार सिंह, प्र.आर. 475 फ ्रांसिस बेक, आर.क्र.235 बूटा सिंह, आर.अरूण तिग्गा, आर. 383 आशिशन प्रभात टोप्पो, आर.पदुम वर्मा, आर. 169 पवन पैंकरा एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
* क्षेत्र के कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव के साथी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। जल्द ही इस प्रकरण के अन्य आरोपी गिरफ्तार होंगे।
शशिमोहन सिंह, पुलिस अधिक्षक जशपुर