Home देश ठाणे जिले में जहरीली गैस का रिसाव, मची अफरातफरी

ठाणे जिले में जहरीली गैस का रिसाव, मची अफरातफरी

20
0

ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी क्षेत्र के एक गांव में जहरीली गैस के रिसाव होने की घटना सामने आई, जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक खुले मैदान में रखे जहरीली गैस के सिलेंडर से रिसाव होने की घटना सामने आई, जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। यह घटना भिवंडी के खूनी गांव के चिकनीपाड़ा क्षेत्र में की है, जहां सल्फर डाइऑक्साइड युक्त गैस के 16 सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से दो सिलेंडरों में से जहरीली गैस लीक होकर क्षेत्र में फैल गई। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय दमकलकर्मियों और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे और रिसाव को लगभग दो घंटे बाद बंद किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि यह घटना शनिवार को भिवंडी टाउनशिप में रात 10 बजे के आसपास हुई, लेकिन किसी को किसी तरह नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here